चंपावत

चम्पावत (अच्छी खबर): पांच मोटर मार्गो के प्रभावित ग्रामीणों को मिलेगी प्रतिकर की राशि

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) की ओर से निर्मित पांच मोटर मार्गो के समरेखण में प्रभावित नाप भूमि के प्रतिकर की राशि का वितरण शुरू कर दिया गया है। नाबार्ड योजना के तहत ग्रामीणों की नाप भूमि अधिग्रहीत कर मोटर मार्गो का निर्माण किया गया है।

विभाग की ओर से चम्पावत विकासखंड में अमोड़ी, खटोली से लड़ाबोरा, लोहाघाट विकासखंड में लोहाघाट दिगालीचौड़ रोड से बसेड़ी तक, लोहाघाट चौमेल मोटर मार्ग के शंखपाल से बटौली तक और लोहाघाट किमतोली मोटर मार्ग से नाकोट और पाटी विकासखंड में तल्लीधार सिब्योली मोटर मार्ग से धानूडुंगरी खायाछीना तक निर्मित मोटर मार्ग में नाप भूमि के मुआवजा राशि का वितरण शुरू किया गया है। आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके जोशी ने बताया है कि मोटर मार्गो के समरेखण में प्रभावित नाप भूमि के प्रतिकर की राशि शासन से स्वीकृत हो गई है। इसको लेकर संबंधित ग्राम प्रधानों और प्रभावित काश्तकारों को सूचित करने के साथ ही उन्हें मुआवजा भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक कुछ प्रभावित काश्तकारों को प्रतिकर की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जबकि शेष प्रभावित काश्तकारों को प्रतिकर के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीण निर्माण विभाग चम्पावत प्रखंड के अमीन सुभाष गहतोड़ी ने कहा है कि पांच मोटर मार्गो के निर्माण में काश्तकारों की नाप भूमि के प्रतिकर का भुगतान किया जा रहा है। जो काश्तकार प्रतिकर की राशि प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वह विभाग से संपर्क कर राशि प्राप्त कर सकते हैं।

इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को किया जाएगा भुगतान
चम्पावत। जिले में नाबार्ड योजना से निर्मित पांच मोटर मार्गो में चम्पावत विकासखंड के लड़ाबोरा और भनोली ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को नाप भूमि के प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा लोहाघाट विकासखंड की खिलपती, मंगोली, बटोली और नाकोट तथा पाटी विकासखंड की सिब्योली ग्राम पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों को प्रतिकर की राशि का भुगतान किया जाएगा। जिसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।