चम्पावत : चौड़ाराजपुरा में जंगलों को आग से बचाने के लिए आगे आई मातृशक्ति
चम्पावत। रविवार को चम्पावत जिले के चौड़ाराजपुरा के जंगल में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बांज बुरांस का बहुमूल्य जंगल कर जलने लगा। अपने जंगल को आग से जलते देख गांव की समस्त मातृशक्ति व ग्रामीण जंगल की ओर दौड़े और अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। गांव के युवा राजेंद्र सिंह ने बताया है कि आग जंगल के काफी बड़े भूभाग में लगी हुई थी, पर गांव की मातृ शक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गईं। इस दौरान कई महिलाएं झुलस भी गईं, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। राजेंद्र ने बताया आखिर महिलाओं की मेहनत रंग लाई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया और वे अपने जंगल को बचाने में कामयाब रहीं। आग बुझाने में शामिल सावित्री, दीपा, कविता कमला व अन्य महिलाओं ने कहा यह जंगल हमारा है और इसकी रक्षा करना उनका कर्तव्य है। क्योंकि इसी जंगल से उनके मवेशी पलते हैं। वहीं लोगों के द्वारा महिलाओं के इस कार्य की प्रशंसा की गई है। आग बुझाने में राजेंद्र सिंह, सरपंच जीवन सिंह, श्याम सिंह, पुष्कर सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह ,चंचल सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।