देहरादूननवीनतमहादसा

देहरादून में सड़क पर आग का गोला बनी स्विफ्ट कार, मशक्कत कर बुझाई आग

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून की बीच सड़क पर एक स्विफ्ट कार आग का गोला बन गई। जिससे हड़कंप मच गया। घटना दिन के वक्त हुई। जानकारी के अनुसार हादसा गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के बल्लूपर चौक के समीप हुआ। जिसके बाद आनन फानन में अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मचारी पहुंचे और अग्निशमन की गाड़ियों से कार में लगी आग को रोकने के प्रयास किये गए और कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में स्विफ्ट कार जलकर खाक हो गई। उधर पुलिस की मानें तो घटना मे किसी के हताहत होने की खबर नही है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Ad
https://champawatkhabar.comchampawat-matri-shakti-came-forward-to-save-the-forests-from-fire-in-chaudarajpura
Ad Ad Ad Ad