उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंडः दरोगा के पुत्र कपिल की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमिका ने भाई संग मिलकर दी मौत, चाकू से रेता गया गला

ख़बर शेयर करें -

मसूरी के होमस्टे में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने युवती व युवक को गिरफ्तार किया है। 10 सितंबर को भट्टा गांव के एक होमस्टे के कमरे में युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान यूपी पुलिस के एसआई के बेटे कपिल निवासी रुड़की के रूप में हुई थी। एक दिन पहले कपिल चौधरी अपनी प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला के साथ आकर ठहरा था। प्यार में धोखा मिलने पर कपिल की प्रेमिका ने ही अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुदरत और कपिल काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन, कुछ समय पहले ही उसने कुदरत को मना कर दिया। कहने लगा कि शादी घरवालों की मर्जी से करेगा। इस पर कुदरत गुस्सा हो गई और उसने अपने भाई को यह बात बताई। दोनों ने कपिल को मरने की योजना बना ली। 9 सितंबर को दोनों भाई-बहन कपिल को हरिद्वार से उसी की गाड़ी में लेकर आए। तीनों एक कमरे में सो गए। सुबह करीब चार बजे जब कपिल गहरी नींद में सो गया तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद कपिल की कार लेकर हरिद्वार आ गए। यहां कार खड़ी करने के बाद दिल्ली चले गए। हत्या के लिए चाकू हरिद्वार से खरीदा था। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जिन युवक व युवती के साथ कपिल ठहरा था वे बिना बताए ही रविवार तड़के चार बजे वहां से निकल गए हैं।