चम्पावत : डांडा ककनाई में चौपाल लगा सीएम के अपर सचिव ने किया जनसंवाद
चम्पावत। मुख्यमंत्री के अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र डांडा ककनाई में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें एवं मांगें अपर सचिव के समक्ष रखीं। ग्रामीणों द्वारा एएनएम की नियमित ड्यूटी सुनिश्चित करने, धूरा में नियमित आधार कैंप आयोजित करने तथा गांव में फेंसिंग की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया। इन सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए अपर सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने माह में कम से कम एक दिन पशुपालन विभाग के चिकित्सकों का गांव में भ्रमण कराने की मांग रखी। इस पर अपर सचिव ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता कर 08 जनवरी को गांव में पशु चिकित्सा कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए। साथ ही शैडो एरिया डांडा ककनाई एवं दुर्गा पीपल क्षेत्र में जी-राम-जी (योजना) के अंतर्गत कार्यों में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर बोहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित रहे।

