जनपद चम्पावत

चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट के रामलीला मैदान में भाकियू ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत कई मांगे उठाई। सोमवार को जिलाध्यक्ष नवीन करायत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दूर-दराज के किसानों ने बताया कि इस बार बारिश न होने पर उनकी सभी फसलें सूख गई हैं। नर्सरी सूखी पड़ी हुई हैं। जिससे उनको इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों ने अदरक का बीज महंगा देने का आरोप लगाया। किसानों ने निर्णय लिया कि वह जल्द ही अपनी समस्याओं को लेकर डीएम से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर राजेन्द्र पुनेठा, कैलाश सिंह, उर्वादत्त चौबे, राजू पुनेठा, केशव दत्त चौबे, मोहन चन्द्र चौबे, रमेश चन्द्र राय, निलाप सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड