जनपद चम्पावत

चम्पावत जिले में कहीं पानी के लिए तो कहीं सड़क के लिए हुआ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में कहीं पानी के लिए ग्रामीण प्रदर्शन करने को विवश हैं, कहीं सड़क की हालात को लेकर सड़क पर उरतने के लिए मजबूर हैं। पाटी विकासखंड के कूंण भुम्वाड़ी गांव में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारु न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पाटी ब्लाक के ग्राम पंचायत कूंण व भुम्वाड़ी गांव की पेयजल लाइन में करीब दो माह से पानी नहीं आ रहा है। उनका कहना था कि स्रोत में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी वह प्यासे रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत बन रही नई पेयजल योजना को पुरानी पेयजल योजना के स्रोत से जोड़ने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें पुरानी योजना से पर्याप्त पानी मिल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पेयजल के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने डीएम से पेयजल व्यवस्था सुचारु कराने की मांग की है। जल संस्थान के अवर अभियंता चंद्रशेखर पंत का कहना है कि योजना में आई समस्या का समाधान कर पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में छत्तर सिंह, मोहन सिंह, डिकर सिंह, कुंवर सिंह, श्याम सिंह, पूरन सिंह, उत्तम सिंह आदि शामिल रहे।

वहीं लोहाघाट ब्लाक की किमतोली-रौसाल सड़क की बदहाली पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने सड़क की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोनिवि से सड़क की हालत ठीक कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया। शीघ्र सड़क को सही न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना था कि किमतोली-रौंसाल सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने के साथ डामर उखड़ा हुआ है। इससे सड़क पर हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय दौरे पर आने वाले जनप्रतिनिधियों के समक्ष सड़क की हालत ठीक करने की मांग की जाती रही है, लेकिन सुदूर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी तो दूरस्थ क्षेत्रों में कभी नहीं आते हैं। अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। प्रदर्शन करने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक राजेंद्र पुनेठा, रमेश राम, भवान सिंह, जवाहर सिंह, सुनीता देवी, पार्वती, ममता, तारा तिवारी, कलावती, दुर्गा, शांति, जानकी, विमला, गोविंदी, बसंत राम आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड