टनकपुर से रेल सेवा का होगा विस्तार, बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की संख्या
टनकपुर। पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर ) के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन भी किए। निरीक्षण यान (स्पेशल ट्रेन) से दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों के साथ टनकपुर स्टेशन पहुंचे प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रसाद ने समूचे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल को यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। कहा कि कोरोना के कारण एक साल से बेपटरी हुई सेवा को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के हालात सुधरने के बाद टनकपुर से जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ इज्जत नगर मंडल की वाणिज्य प्रबंधक नीतू, पी सिंह आदि मौजूद रहे।