टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को मिलेंगे 16 सहायक प्रोफेसर
चम्पावत। टनकपुर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी। कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया है कि कॉलेज को 16 सहायक प्रोफेसर शीघ्र मिलेंगे। इनकी नियुक्ति 11 महीने के लिए की गई है। वहां कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय को प्रति व्याख्यान 500 से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की चयन समिति की संस्तुति पर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए कुल 65 सहायक प्रोफेसर की तैनाती की गई है। टनकपुर में 16 सहायक प्रोफेसर तैनात होने से शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। टनकपुर में 2016 में खुले इस कॉलेज में पांच (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन पाठ्यक्रम) शाखाओं में 383 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए इनका हुआ चयन
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग : नेहा बिष्ट, सोनाली कोली, अर्चना बर्थवाल, ललित मोहन जोशी, नरेश कुमार। मैकेनिकल इंजीनियरिंग : देवेश शर्मा, देवप्रकाश सत्संगी, रवींद्र सिंह, भूपेंद्र कुमार आर्य। सिविल इंजीनियरिंग : मनीष चंद, अमित पाल, दिनेश कुमार। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : अंकित उनियाल, भौतिक विज्ञान : जगतपाल सिंह। गणित : नरेंद्र बिश्वास, रसायन विज्ञान : अभिषेक पाठक।