चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : गौड़ी रोड पर गोल्फ ग्राउंड के पास बनेगा एडवेंचर पार्क

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पर्यटन विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के गौड़ी रोड में गोल्फ ग्राउंड के पास एडवेंचर पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने 50.75 नाली भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल एडवेंचर पार्क के निर्माण के लिए विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पेयजल निर्माण निगम को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का दायित्व सौंपा गया है। अभी पर्यटन विकास विभाग की ओर से गौड़ी रोड में राज्य सेक्टर के तहत एक करोड़ पचपन लाख रुपये की लागत से विभागीय कार्यालय और आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि पर्यटक आवास गृह में विभागीय कार्यालय के संचालन के लिए कम स्थान होने के कारण इन भवनों की जरूरत है। कार्यालय और आवासीय भवनों में कर्मचारियों के रहने से प्रस्तावित एडवेंचर पार्क की नियमित देखभाल और रखरखाव भी हो सकेगा। संवाद

श्यामलाताल झील विस्तार के लिए 490.94 लाख की स्वीकृति
चम्पावत। जिले में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत श्यामलाताल क्षेत्र को टूरिज्म के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि श्यामलाताल क्षेत्र को टूरिज्म के शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसलिए श्यामलाताल झील का लेकफ्रंट डेवलपमेंट कार्य के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 4,90,94,000 रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसके लिए उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास और निर्माण निगम लोहाघाट को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

श्यामलाताल के साथ जुड़ेंगी दो अन्य झीलें
चम्पावत। श्यामलाताल झील के चारों ओर पाथ वे का विकास, टिफिन टॉप के लिए ट्रैक रूट का विकास किया जाएगा। श्यामलाताल के साथ ही अतरबंडा और रुद्रबंडा झीलों को जोड़ते हुए लेक ट्रेल का विकास किया जाएगा। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि झील के पास कैफेटेरिया का निर्माण, एडवेंचर पार्क का विकास, बैंडस्टैंड, ओपन एयर थिएटर, साइक्लिंग ट्रेल, बोटस्टैंड, फ्लोटिंग गार्डन का विकास कर पक्षी अवलोकन के लिए पौधरोपण भी किया जाएगा।

Ad