टनकपुर : ब्रह्मदेव मंडी में व्यापारियों प्रतिष्ठान बंद रख किया प्रदर्शन

टनकपुर/चम्पावत। नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के नेपाल सरकार के फैसले के विरोध तथा जन आंदोलन के समर्थन में टनकपुर से लगी नेपाल की ब्रह्मदेव मंडी में व्यापारियों और नागरिकों ने आज मंगलवार 9 सितंबर प्रतिष्ठानों को बंद रख कर प्रदर्शन किया। नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ पुतला दहन भी किया गया।

भ्रष्टाचार, सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ और जन आंदोलन के समर्थन में नेपाल की सीमांत मंडी ब्रह्मदेव बाजार व्यवस्थापन समिति के सचिव यज्ञराज भट्ट के नेतृत्व में व्यापारियों और नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया से तत्काल प्रतिबंध हटाने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन के चलते व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। बाजार बंद होने से नेपाली नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र पनेरू, शंकर बिष्ट, वीर बहादुर खड़का, राधा भट्ट, चेतराज पनेरू, इंदर सिंह धामी, तेज सिंह ठगुनना आदि शामिल रहे।
