जनपद चम्पावत

लोहाघाट : पूर्व सैनिक की बहू 52 तोले सोने के साथ परिजनों के जेवरात लेकर हुई फरार, पुलिस ने तलाश शुरू की

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। पूर्व फौजी की 29 वर्षीय बहू अपने दो बच्चों के साथ लाखों रुपए का सोना, नकदी, कपड़े आदि लेकर चंपत हो गई है। यह घटना नगर के समीप प्रेम नगर पाटन की है।
बताया जा रहा है कि जब 5 मार्च को सेना के रिटायर्ड कैप्टन अपनी पत्नी के साथ उपचार के लिए दिल्ली गए हुए थे। घर में उनका बेटा व उसकी पत्नी अपने दोनों बेटों के साथ घर में थी। घर में ही छोटी दुकान चलाने वाले पति कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं तथा उनकी दवा चल रही है। पूर्व कैप्टन के मकान में उनके दोनों बेटे व स्वयं रहते हैं। एक बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। जब आसपास रहने वालों ने उनकी बहू को नहीं देखा तो इसकी सूचना दिल्ली में उनके छोटे बेटे को दी गई। दूसरे दिन अपने बीमार माता-पिता के साथ जब घर लौटा तो घर का नजारा देख कर सभी अवाक रह गए। बहू ने शातिराना अंदाज में अपने तथा देवर व दिल्ली में रह रही और सास की अलमारी तोड़कर उसमें सभी का लगभग 52 तोला सोने के जेवरात हजारों रुपए की नकदी, बच्चों के एलआईसी, एफडी आदि कागजात अपने साथ देवरानी के नए कपड़े भी लेकर चली गई।
जाते वक्त आसपास के लोगों से यह कह गई कि वह अपने मामा के घर जा रही है। देवर की ओर से 6 मार्च को भाभी एवं दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहाघाट थाने में दर्ज कराई गई। होली हुड़दंग के कारण यह मामला दबा सा रह गया। घटना के रोज बहू ने अपने पति को दवा की ओवरडोज पिला देने की वजह से वह अपनी सुध बुध खोया हुआ था। देवर के अनुसार उसकी बहन ने अपने जेवरात यही रखे थे, भाभी को इस बात की सारी जानकारियां थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। अभी तक इस संबंध में घटना का कोई खुलासा न होने के कारण बीमार पूर्व कैप्टन व उनके परिजन थानाध्यक्ष से मिले तथा अपनी नाराजगी जताई। पूर्व सैनिक लीग ने भी अभी तक महिला का कोई अता पता ना चलने पर रोष प्रकट किया है। थानाध्यक्ष ने अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से महिला के परिजनों को अवगत कराते हुए उन्हें भरोसा दिलाया की दो-तीन दिन में महिला बरामद हो जाएगी।

Ad

थाना प्रभारी मनीष खत्री ने बताया कि गायब महिला के भांजे की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर में मामी के दो नाबालिग बच्चों के साथ लाखों रुपयों के जेवर और नकदी लेकर गायब होने की बात कही गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांच मार्च को क्षेत्र की एक महिला दो नाबालिग बच्चों के साथ लापता हो गई थी। परिजनों ने महिला पर 52 तोला सोना और 50,000 रूपये की नकदी, एफडी और एलआईसी के कागज ले जाने का आरोप लगाया है। लापता महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। महिला एसआई सुष्मिता राणा के नेतृत्व में महिला की खोज की जा रही है।

Ad