क्राइम

वन दरोगा पर झोंका फायर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के कालाढूंगी रेंज में तैनात वन दरोगा पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। हादसे में वन दरोगा बाल बाल बच गए। साथी वन रक्षक की मदद से वन दरोगा ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

वन दरोगा ईश्वरी दत पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शनिवार रात वह चकलुवा में पेट्रोलिंग करने के बाद रात लगभग 11ः55 बजे वन चौकी में कमरे पर पहुंचे। करीब 5-6 मिनट बाद एक आदमी चौकी परिसर में शराब के नशे में धुत होकर आया और गलीगलौज करने लगा। दरवाजा खोलकर देखा तो उसके हाथ में तमंचा था। समझाने का प्रयास करने पर उसने हवा में फायर कर दिया। जैसे ही ईश्वर दत्त और वन रक्षक पान सिह रैंकवाल उसके पास जाने लगे तो आरोपी ने दरोगा पांडे पर फायर कर दिया। जानलेवा हमले में वह बाल बाल बच गए। वन दरोगा ने तमंचा छीनने का प्रयास किया तो गणेश पाठक उर्फ खष्टी पाठक भागने की कोशिश करने लगा। वन दरोगा व साथी वन रक्षक ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad