उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

ग्राहक को दिखाने के बहाने सोना लेकर फरार हुआ था आरोपी, 6 महीने बाद यूपी से गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ग्राहक को दिखाने के नाम पर सोना लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने छह माह बाद धर दबोचा है। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उसकी तलाश में पुलिस गुजरात भी गई। आरोपी से सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

Ad

पुलिस के मुताबिक, बीती 7 अगस्त 2024 को दो ज्वेलर्स ने ट्रांजिट कैंप थाने में धोखाधड़ी और चोरी तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 30 जुलाई 2024 को प्रेम शंकर वर्मा उनकी ज्वेलरी शॉप में आया था। वह ग्राहक को सोना दिखाने के बहाने उनकी पहली ज्वेलरी शॉप से 217.730 ग्राम और दूसरे शॉप से 81.520 ग्राम सोना लेकर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।

जब दूसरे दिन प्रेम शंकर वर्मा नहीं लौटा तो वो उसकी दुकान (ज्वेलरी शॉप) में पहुंचे। जहां आरोपी प्रेम शंकर की दुकान बंद मिली। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद पीड़ित ज्वेलर्स की तहरीर के आधार पर ट्रांजिट थाना कैंप में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ 10 हजार का इनाम रखा गया। बीती 11 फरवरी 2025 को टीम को आरोपी की लोकेशन गुजरात में पाई गई। जिसके बाद 13 फरवरी को टीम को गुजरात के हमसाणा के कडी रवाना किया गया।

जब टीम वहां पहुंची तो पता चला कि प्रेम शंकर यहां से जा चुका है। इसके बाद मुखबिर से पता चला कि आरोपी अपना पता बदल कर उत्तर प्रदेश के फकरपुर के लोनी में रह रहा है। जिस पर 14 फरवरी को टीम यूपी के गाजियाबाद के लोनी के बिठौरा मोड शान सिटी पहुंची। जहां 15 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रेम शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से पीली धातु के 2 जेन्स अंगूठी, 2 लेडीज अंगूठी, 3 पैडल और 1 चैन मय पैंडल बरामद की गई। जिसे कोर्ट में पेश कर हवालात भेज दिया गया है। आरोपी मामले में पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था।

Ad Ad