पूर्व विधायक ने ककराली गेट में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं


टनकपुर। विधानसभा चुनाव धीरे धीरे नजदीक आ रहे हैं। इसी के साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। वह संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही उनसे संवाद स्थापित कर रहे हें। अपने संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने रविवार को ग्राम सभा ककराली गेट में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे पूर्व में रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू कराएंगे। इस दौरान लोगों ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह पाटनी, मुन्ना उपाध्याय, जगदीश बिष्ट, राकेश मटियानी, दीपक पांडे, पुष्कर सिंह कठायत, गोवर्धन कुंवर, राजेंद्र सिंह धामी, हरीश जोशी, फैजल सिद्धकी, कमल पंत, नरेश सकारी, संजय अग्रवाल, रूपेश कुमार, अशोक मुरारी, नीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

