चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

निकाय चुनाव : चम्पावत में प्रेमा, लोहाघाट में गोविंद व टनकपुर में विपिन होंगे भाजपा के प्रत्याशी, बनबसा में रेखा देवी संभालेंगी मोर्चा

Ad
ख़बर शेयर करें -
प्रेमा पांडेय
गोविंद वर्मा

विपिन वर्मा
रेखा देवी

देहरादून/चम्पावत। प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा ने सारे अनुमानों को धता बताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जिले की तीन पालिकाओं के लिए निकाय के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। चम्पावत ​पालिका के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं टनकपुर में विपिन कुमार पर भाजपा ने फिर से विश्वास जताया है। लोहाघाट में एक बार​ ​फिर से गोविंद वर्मा भाजपा की च्वाइस बने हैं। वहीं जनपद की एकमात्र नगर पंचायत बनबसा के लिए भाजपा ने रेखा देवी को प्रत्याशी बनाया है।

Ad

Ad Ad Ad Ad