उत्तराखंड में शिकार को जंगल गए चार युवकों की मौत, एक लापता
उत्तराखंड के टिहरी जिले में शिकार करने के लिए जंगल गए पांच दोस्तों में से चार की मौत हो गई। इनमें एक युवक लापता बताया जा रहा है। एक युवक की मौत गोली लगने और तीन की मौत जहर खाने से बताई जा रही है। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और एसडीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। टिहरी जिले के भिलंगना स्थित राजस्व क्षेत्र के दूरस्थ गांव कुंडी में ये सभी दोस्त शिकार करने के लिए गए थे। इनमें से तीन शवों को बेलेश्वर अस्पताल में मध्य रात्रि को लाया गया। उनकी पहचान सोबन सिंह (27 वर्ष), पंकज सिंह ( 23 वर्ष) और अनुज पंवार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, संतोष पंवार की गोली से मौत हुई है, उसका शव गांव में ही रखा है। जबकि एक अन्य युवक का कुछ पता नहीं है। घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस और एसडीएम मय फोर्स गांव में चले गए हैं। गांव में मातम पसरा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर को यह पांचों युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे। देर रात तक वापस न आने के कारण स्वजन जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो इन सभी के शव मिले।