नवीनतम

जनरल बिपिन रावत अमर रहें के गूंजे नारे, पत्नी मधुलिका संग अंतिम सफर पर निकले सीडीएस रावत

ख़बर शेयर करें -

तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मृत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी 13 लोगों का आज अंतिम संस्कार होना है। जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में कुछ ही देर में होगा। इससे पहले उनके शवों को घर पहुंचाया गया। जहां आम लोगों ने भी अंतिम दर्शन किए। इसके अलावा लखविंदर सिंह लिड्डर का सुबह ही अंतिम संस्कार हो गया। ब्रिगेडियर को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई हस्तियां पहुंचीं।


देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। रास्ते में हजारों की भीड़ देखने को मिल रही है और लोग नम आंखों से अपने नायक को अंतिम विदाई दे रहे हैं। जनरल रावत अमर रहें, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के बीच बिपिन रावत की अंतिम यात्रा निकली है। दिल्ली के 3, कामराज स्थित घर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई देने के लिए तमाम हस्तियां और आम लोग पहुंचे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, किसान नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण के अलावा चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना भी पहुंचे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को बेटियों कृतिका और तारिणी ने दी श्रद्धांजलि।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड