नव वर्ष पर छात्र-छात्राओं को सरकार ने दिया तोहफा, टनकपुर और चम्पावत में भी बांटे गए टैबलेट


चम्पावत/टनकपुर। शनिवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत में भी टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विनीत तोमर ने की। उन्होंने 20 बच्चों को टैबलेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि टैबलेट्स के माध्यम से स्कूली बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में बहुत मदद मिलेगी। अब बच्चों को डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा भी टैबलेट्स के माध्यम से दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अब बच्चे किसी भी शिक्षा संबंधी शंका को इंटरनेट, गूगल के द्वारा आसानी से हल कर सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, जीआईसी चम्पावत के प्रिंसिपल मनोज जोशी, जीजीआईसी की प्रिंसिपल निधि सक्सेना, एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी, लेनोवो कंपनी के केके जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।


टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणा के पश्चात आज वर्ष 2022 के पहले ही दिन प्रदेश में टेबलेट वितरण अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रदेश सरकार की घोषणा के पश्चात टनकपुर में भी आज टेबलेट वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया। चम्पावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ में विद्यार्थियों के मध्य जाकर टेबलेट वितरण अभियान की शुरुआत की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जेपी सिंह की अध्यक्षता और अध्यापक उमाशंकर गंगवार के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को आज समाज मे फैल रही नशाखोरी से खुद को दूर रखना होगा। साथ ही एक लक्ष्य बनाकर अध्ययन करना होगा। जिससे वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकें।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने कहा कि आज के बदलते दौर में इस तरह की योजनाएं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में सहायक होंगी। इस अवसर पर राउमा विद्यालय धुरा के प्रधानचार्य टीसी तिवारी, सैलानीगोठ के पूर्व प्रधान नाथूराम राय, पूर्व प्रधान मनिहारगोठ अमजद हुसैन, शिक्षक कल्याण सिंह, कविता तिवारी, गुणानंद पंत, प्रियंका खर्कवाल, ऋचा सुतेड़ी, रेनू चन्द, सतीश जोशी, जयंती देवी, कैलाश चंद्र लोहिया, देवी चन्द, पंकज आर्य, रिजवान, बब्लू गहतोड़ी, राजू शर्मा, भुवन कलोनी आदि मौजूद रहे।
