उत्तराखण्ड

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना जारी, चुनाव नौ को

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। चुनाव आगामी 9 अप्रैल को होंगे। गुरुवार को चुनाव संचालन समिति की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद चुनाव अधिसूचना जारी की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविंद्र बिष्ट, उप निर्वाचन अधिकारी भाष्कर जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र सिंह व सहायक निवार्चन अधिकारी पंकज कपिल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री पांच अप्रैल को होगी। छह अप्रैल को नामांकन, सात अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी। आठ अप्रैल को अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी अधिवक्ताओं की आम सभा को सम्बोधित करेंगे। जबकि नौ अप्रैल को मतदान के बाद शाम को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र की कीमत 500 रुपये है। जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन शुल्क 35 हजार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महासचिव पद के प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क 25 हजार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष का नामांकन शुल्क 15 हजार, उप सचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालयाध्यक्ष का शुल्क 7 हजार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का शुल्क 5 हजार व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन शुल्क ढाई हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड