पेयजल निगम के अधिकारी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पेयजल निगम में सहायक अभियंता के पद में कार्यरत हेमचंद्र बेलवाल अपने आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को तीन बजे पेयजल निगम के दफ्तर से पुलिस को सूचना मिली कि सहायक अभियंता हेमचंद्र बेलवाल अपने आवास में काफी समय से बंद हैं और कोई हलचल नहीं है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सहायक अभियंता आवास का दरवाजा तोड़कर जब कमरे में दाखिल हुई तो सहायक अभियंता हेमचंद्र बेलवाल अपनी कुर्सी में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। कुर्सी पर ही उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और जांच की। पता चला कि मंगलवार को ही सहायक अभियंता हेमचंद्र अपने घर रामनगर से वापस ड्यूटी पर पहुंचे थे। होली की छुट्टी में वह पत्नी सहित अपने घर गए थे, लेकिन होली के बाद उनकी पत्नी घर पर ही रुक गईं। इस घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।