जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर कार की हुई भिड़ंत, बाल बाल बचे सवार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर- चम्पावत नेशनल हाईवे पर स्थित धौन कस्बे से करीब एक किमी आगे टनकपुर की ओर दो कारों की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग बाल बाल बचे। गनीमत रही की दोनों कारों में सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों के चालक हादसे के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे और काफी देर तक झगड़ते रहे।

जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पिथौरागढ़ से किच्छा की ओर जा रही होंडा सिटी कर यूके05सी/6579 जिसे कमलुद्दीन चला रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी चमन आरा और मित्र विनोद ओली सवार थे। विपरीत दिशा टनकपुर से चम्पावत आ रही स्विफ्ट डिजायर यूके06एएच/ 3766, जिसे कमलेश कुमार चल रहे थे। दोनों कारों के भीषण भिड़ंत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार दोनों वाहन चालकों का आपस में समझौता हो गया था। हादसे में यात्रियों को भी मामूली खरोंच आई हैं।

Ad