Monday, December 23, 2024
Latest:
जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

कैरियर काउंसलिंग में एसडीएम ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दी सिविल सर्विसेज की जानकारी

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को सिविल सर्विसेज की जानकारी देते एसडीएम हिमांश कफल्टिया।

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कैरियर काउंसलिंग शिविर में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने छात्र छात्राओं को आईएएस, पीसीएस, यूपीएससी समेत अनेक सिविल सर्विसेज के तैयारियों के बारे में जानकारी दी। वहीं उन्होंने टनकपुर के युवाओं से अपने कैरियर संबंधी तैयारी पूरी निष्ठा व लगन के साथ करने की बात कही। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य जी प्रकाश ने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा लगातार युवाओं के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों सराहना की। साथ ही उनके द्वारा युवाओं व छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी मदद पहुंचाने के लिए पुस्तकालय खोले जाने पर उनका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक सुल्तान सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर केएस कटियार, हरि ओम, प्रकाश सिंह, पंकज उप्रेती, श्वेता सिंह, एमपी शर्मा आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड