क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में पुलिस व एसओजी ने वाहनों के काफिले व दलबल के साथ की छापामार कार्यवाही, दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात फिल्मी अंदाज में दलबल के साथ नशे का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। जिले की पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ टनकपुर की टीम ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की। साथ ही उसकी आल्टो कार को जब्त कर ​सीज किया गया। पुलिस की ओर से अचानक की कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस की यह कार्यवाही लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय बनी रही।

Ad

एसपी अजय गणपति ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, कोतवाल चेतन रावत तथा एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में वर्मा लाइन निवासी अभियुक्त को 7.50 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शहजादे खान पुत्र स्व. जाहिद खान निवासी वर्मा लाइन बताया। इसके अलावा पुलिस ने स्मैक पीने वाले एक युवक जाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर को मौके पर पकड़ा है। जिसके पास लगभग एक बिट बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी चम्पावत ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहे थे, जहां पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस टीम में एस‌ओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ बनबसा सुरेंद्र कोरंगा, बूम चौकी इंचार्ज हिमानी गहतोड़ी समेत 100 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Ad