जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में सीएम के मीडिया सलाहकार ने ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुनीं, अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मीडिया सलाहकार राजू बिष्ट ने तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रधानों की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को प्रधान संगठन के साथ ली बैठक कर स्थानीय स्तर की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
तहसील सभागार में मंगलवार को उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के मीडिया सलाहकार राजू बिष्ट ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। जिसमें आगामी मानसून सत्र एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रधान संगठन की ओर से मीडिया सलाहकार बताया गया कि गांवों में विद्युत व्यवस्था एवं समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना से संबंधित समस्याएं बड़ी हैं। सीएम के मीडिया सलाहकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से वार्ता की और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सभी मामलों का निस्तारण ईमानदारी के साथ करने को कहा।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं पोलों की आपूर्ति होने में आ रही दिक्कतों को दूर करने को कहा गया। वहीं बैठक में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय पूरा कराने को कहा गया। बैठक में प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, नगर पंचायत बनबसा ईओ प्रियंका, जेई लक्ष्मण बोहरा, वसीम जावेद, यूपीसीएल के नरेन्द्र प्रसाद यूपीसीएल, रेंजर महेश सिंह बिष्ट, गुलजार हुसैन, पीएलयू की जेई नीतू, पूर्ति निरीक्षक भुवन राम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीके शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ.वीके जोशी, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भास्कर सम्मल, जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी, गाम प्रधान पूजा जोशी ,राधिका चंद, मोहनी चंद, मनोज पांडेय, मोहन जोशी, मो. जमीर आदि मौजूद रहे।