नवीनतम

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को सौंपी खेल मशाल ‘तेजस्विनी’, जुबिन के गीतों ने बिखेरा जादू

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज आज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया है। इसी बीच इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को खेल मशाल ‘तेजस्विनी सौंपी है। इसके बाद मशाल को स्थापित किया जाएगा। इस दौरान मंच पर उत्तराखंड राज्यपाल, मुख्यमंत्री धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय टम्टा, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

Ad

इससे पहले पीएम मोदी ने युवाओं से स्टेडियम में फ्लेश लाइट जलवाई और नेशनल गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं। कहा कि कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है। उत्तराखंड में जो आयोजन हो रहा है, उससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होता, उससे दूसरे सेक्टर भी ग्रो करते हैं। यहां बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दिल से निकला कि ये उत्तराखंड का दशक है। देखिए हो भी रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खो-खो और शतरंज की हालिया उपलब्धियों का हवाला दिया। कहा कि जैसे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है आपका समर्थ बढ़े। 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था वह आज तीन गुना ज्यादा हो चुका है। देश भर में खेलों इंडिया के तहत आधुनिक स्पोर्ट स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश की पहली स्पॉट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है, इन कोशिशों का नतीजा पदक तालिका में दिख रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन किया है।

पीमए मोदी ने कहा कि देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बदीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं। युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। कई देशी पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया। इस बार के नेशनल ग्रीन गेम हैं। कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिला है। हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकनॉमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है। देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है।

उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 9545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम में खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में राष्ट्रीय खेल के इवेंट होंगे। इसमें देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, रुद्रपुर, हल्द्नानी में कई खेल होंगे। इन सभी जगहों पर तैयारियां पूरी हैं।

मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने नेशनल खिलाड़ी जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार से मुलाकात की। इसके बाद मंच पर पीएम मोदी का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। विजेता खिलाड़ी पौधारोपण करेंगे। नेशनल गेम्स के उद्घाटन में पांडवाज बैंड ने अपने अंदाज में पारंपरिक परिधान में अपनी प्रस्तुति दी। पांडवाज बैंड ने गढ़वाली और कुमाऊंनी गाने गाए। इस दौरान फैंस क्रेजी नजर आये। पांडवाज बैंड ने एक के एक दमदार परफॉर्मेंस दी।

एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा खिलाड़ी: सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग में 400, बैडमिंटन में 240, फुटबॉल में 352, राफ्टिंग में 136, रग्बी में 192, वेटलिफ्टिंग में 160, स्क्वैश में 192, बॉक्सिंग में 208, योगासन में 272, आर्चरी में 288, रोइंग में 240, हॉकी में 360, लॉन टेनिस में 100, नेटबॉल में 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन में 320, जिमनास्टिक में 350, एथलेटिक्स में 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.इसके अलावा टेबल टेनिस में 136, फेंसिंग में 264, जूडो में 253, रेसलिंग में 288, क्लियर पट्टू में 220, मलखंभ में 192, लॉन बॉलिंग में 112, एकॉस्टिक में 588, साइकिलिंग में 432, कैनोइंग एंड कयाकिंग में 224, हैंडबॉल में 416, कबड्डी में 288, वॉलीबॉल में 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड