चंपावतनवीनतम

राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत तत्वावधान में प्लान ऑफ एक्शन माह के अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुटियाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, इंटरनेट, सोशल मीडिया आदि से होने वाले फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन फ्राड्स से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय बताए।

इसके साथ ही शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में नालसा द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के विषय में तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (9 सितंबर 2023) के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में कराई गई पर्यावरण संरक्षण पर कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए पंपलेट का वितरण कर आम जनमानस एवं बच्चों को जागरूक किया गया। इसके अलावा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। शिविर में राजकीय इंटर कॉलेज पाटी के स्टाफ सदस्य छात्र छात्राएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत से नवीन सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र, पीएलबी केशव सिंह फर्त्याल, गीता लोभियाल, नवीन तिवारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड