लोहाघाट : शिक्षक भर्ती का डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया विरोध
लोहाघाट/चम्पावत। सरकार की ओर से निकाली गई राजकीय प्राथमिक शिक्षक भर्ती का डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जोरदार विरोध किया है। उन्होंने बाहों में काले फीते बांधकर प्रदर्शन करते हुए शिक्षक भर्ती को दो चरणों में कराने की मांग की।
डॉयट परिसर में एकत्रित हुए डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजकीय प्राथमिक शिक्षकों के 3368 पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के समस्त डायटों में मात्र 327 प्रशिक्षु ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जुलाई तक 155 प्रशिक्षु और दिसंबर 2024 तक 650 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने सरकार से शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशिक्षुओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भर्ती को दो चरणों में संपन्न करवाने की मांग की। कहा दो चरणों में शिक्षक भर्ती होने से तृतीय सेमेस्टर में प्रशिक्षित डीएलएड छात्र-छात्राओं को मौका मिल सके। इस दौरान बबीता भट्ट, निशा राय, कमल किशन, अंकिता मेहता, सौरभ गिरि, राहुल बोहरा, विकास कुमार, राहुल शुक्ला, प्रेमलता, सूरज, भानु, कोमल, प्रमोद, विक्की, नीलम ऋषभ, मनोहर मौजूद रहे।