लोहाघाट # पेयजल समस्या से जूझ रही चांदमारी में महिलाओं ने किया जल संस्थान के अभियंता का घेराव

लोहाघाट। चांदमारी क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान न होने पर महिलाओं ने जल संस्थान के अभियंता का घेराव किया। साथ ही समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। नगर के तल्ली चांदमारी में बीते 18 अक्टूबर में भारी बारिश से पेयजल लाइन में फाल्ट आ गया था। तब से लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसके लिए लोग जिला मुख्यालय में भी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के साथ मुहल्ले की महिलाओं ने विभाग के जेई पवन बिष्ट का पेयजल स्रोत के समीप ही घेराव किया। आक्रोशित महिलाओं ने जल्द समस्या का समधान न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अभियंता पवन बिष्ट ने कहा कि पेयजल लाइन में जमीन के अंदर खराबी आई है। जिसे जल्द ही सही कर दिया जाएगा। घेराव करने वालों में पूजा कलखुड़िया, सुनीता जोशी, दीपा जोशी, कमला बिष्ट, कमला तड़ागी, चंद्रा जोशी, मीणा गढिय़ा, कविता तड़ागी, ममता तड़ागी, कमला भट्ट आदि शामिल रहीं।
