चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को मिली प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, लोगों सीएम का आभार जताया

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए प्रस्तावित सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को शासन से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस पर नगर के लोगों ने मिष्ठान बांटकर कर खुशी का इजहार किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
जनपद चंपावत के विकासखंड लोहाघाट की लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना (पी- 1) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया है कि शासन द्वारा जनपद चंपावत के विकास खंड लोहाघाट अंतर्गत लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना (पी- 1) हेतु 139.06 लाख में से उक्त योजना के शासनादेश द्वारा लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना हेतु एवं पूर्व में अवमुक्त धनराशि 24.28 लाख (24 लाख 28 हजार) को कम करते हुए 114.78 लाख (1 करोड़ 14 लाख 78 हजार) की धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में 68.87 लाख (68 लाख 87 हजार) की धनराशि व्यय किए जाने हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि स्वीकृत धनराशि से मदानुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट नगर की पेयजल किल्लत को देखते हुए अपने लोहाघाट दौरे के दौरान सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा की थी। सीएम धामी की घोषणा अनुसार शासन ने वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। वहीं प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा व निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने नगर में मिष्ठान बाटकर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया सीएम धामी की घोषणा के बाद शासन ने एक करोड़ 14 लाख 78 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है जिसमें पहली किस्त के रूप में 68 लाख 87 हजार की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। योजना में जल्द डीपीआर बनाने का कार्य शुरू होगा। दोनों प्रतिनिधियो ने कहा मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट नगर की जनता से जो वादा किया था वो निभाया। जिसके लिए लोहाघाट नगर की जनता मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद देती है। जल्द सरयू लिफ्ट पेयजल योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा और नगर की बरसो पुरानी पेयजल समस्या का समाधान होगा। मालूम हो लोहाघाट नगर की जनता बरसों से लोहावती नदी का दूषित पेयजल पीने को मजबूर है, जो कि लोहाघाट नगर की सबसे बड़ी समस्या है। जिसका सीएम धामी के द्वारा निदान किया जा रहा है। जल्द सरयू लिफ्ट पेयजल योजना धरातल पर नजर आएगी। वहीं राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने भी मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है। खुशी जताने में अमरनाथ, नारायण लाल साह, नवीन कुमार, प्रकाश राय, जाकिर हुसैन, मनोज कलखुड़िया, चंद्रशेखर उप्रेती सहित कई लोग मौजूद रहे।