नवीनतम

टनकपुर : किरोड़ा नाले में मैक्स जीप बही, पांच लोगों को रेस्क्यू किया, एक किशोरी की हुई मौत, दो की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आज शुक्रवार की सुबह एक मैक्स जीप टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर किरोड़ा नाले में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आकाश जोशी मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पांच लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजो गया है। बताया जा रहा है कि उनमें से एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो चुकी है। जीप में कितने लोग सवार थे, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अभी अभी रेस्क्यू टीम ने एक और यात्री को नाले से बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि जीप सवार जनपद उधमसिंह नगर के खटीमा के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं। अब तक छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया है कि प्राप्त सूचना अनुसार वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है। 2 की खोजबीन जारी है।

एसडीएम आकाश जोशी से हादसे के संबंध में जानकारी हासिल करते जिलाधिकारी नवनीत पांडे।
Ad