लोहाघाट : एनएच पर कैंटर की चपेट में आने से ग्रामीण की हुई मौत
लोहाघाट। लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरोडख़ान के पास तेल के एक टैंकर की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। फिलहाल टक्कर मारने वाले टैंकर का पता नहीं चल सका है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक आठ मार्च को रात पौने नौ बजे मरोडख़ान के पास तेज गति से गुजर रहे एक टैंकर ने सड़क किनारे खड़े ग्रामीण को टक्कर मार दी। ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कृष्ण राम (42) पुत्र रामी राम निवासी रायकोट महर पट्टी क्षेत्र पाटन के रूप में हुई है।