उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

उत्तराखंड : पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 47 प्रवक्ताओं का पदोन्नति मिलने के साथ हुआ तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 47 पॉलिटेक्निक प्रवक्ताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन सभी को विभागाध्यक्ष अभियंत्रनेणत्तर के पद पर पदोन्नत करते हुए तबादला कर दिया गया है। सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक, पदोन्नति के बाद विजय सिंह नेगी को भीमताल से टनकपुर, अनुराग नैथानी को भलस्वागाज से चोपता, प्रशांत चंद्र आर्य को आमवाला से प्रतापनगर, शालिनी शर्मा को अल्मोड़ा से भीमताल, शैलेंद्र जोशी को पंतनगर से चौनलिया भेजा गया।

इसी तरह आरती भंडारी को रुद्रप्रयाग से श्रीनगर, सुदर्शन सिंह को देहरादून से पोखरी, जितेंद्र गिरी को चंपावत से सल्ट, मनोज कुमार सकलानी को गढ़ी श्यामपुर से हिंडोलाखाल, चेतना चौहान को शक्तिफार्म से कोटाबाग, विकास कुमार बहुगुणा को रानीपोखरी से जाखणीधार, सपना को पौड़ी से पाबौ तबादला किया गया। वहीं, नीलम सिंह रावत को विकासनगर से सहिया, कनिका को हरिद्वार से जखोली, मोनिका वर्मा को लोहाघाट से रामनगर, कुलदीप प्रकाश को रानीपोखरी से गरुड़, किरन बगडवाल को पंतनगर से ताकुला, भावना भट्ट को पंतनगर से बाजपुर, डॉ. महेंद्र लाल टम्टा को विकासनगर से कुलसारी, कुलदीप सिंह को पौड़ी से जोशीमठ भेजा गया है। मोहित सिंह रावत को देहरादून से सतपुली, नेहा खर्कवाल को खटीमा से खटीमा, मेघा शर्मा को रानीपोखरी से गोपेश्वर, सुमंत कुमार को बछेलीखाल से पीपली, कुसुम बड़थ्वाल को विकासनगर से पौड़ी, वंदना थपलियाल को आमवाला से गजा, आशुतोष पुरी को नरेंद्रनगर से चिन्यालीसौड़, मुरशाद अली को नई टिहरी से नई टिहरी भेजा गया।

इसी तरह मदन मोहन टम्टा को डीडीहाट से बांस, प्रतिभा आर्या को अल्मोड़ा से डीडीहाट, भुवन चंद्र को बाजपुर से कांडा, चमन सिंह को भलस्वागाज से आमवाला, दिव्या पांडेय को मूनाकोट से कनालीछीना, शीतल मंमगाई को प्राविधिक शिक्षा परिषद से भलस्वागाज, प्रभात सेमल्टी को गढ़ीश्यामपुर से बीरोंखाल तबादला किया गया। मनोज सिंह को पोखरी से बडकोट, मदन सिंह को चंपावत से बरम, नीतू प्रसाद आर्य को बाडेछीना से अल्मोड़ा, आकांक्षा शर्मा को द्वाराहाट से गैरसैंण, नमिता पंत को देहरादून से विकासनगर, त्रिभुवन नाथ को कालाढूंगी से चम्पावत, लीलाधर बुढलाकोटि को बछेलीखाल से बाडेछीना, रेनू डबराल को नरेंद्रनगर से थलनदी तबादला किया गया। दीप्ति गुप्ता को कोटद्वार से क्वांसी, गिरीश कंसवाल को चिन्यालीसौड़ से कांडीखाल, ज्योति मेहता को गणाई गंगोली से गणाई गंगोली और रेखा को कोटाबाग से बेरीनाग स्थानांतरित किया गया है।