जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # मेला मजिस्ट्रेट ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनीं

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में चल रहे मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रविवार की रात को मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत व अन्य शहरों से आ रहे दर्शनार्थियों का हालचाल जाना। साथ ही रैन बसेरों सहित पार्किंग क्षेत्र में पुलिस की तैनाती, पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों कर्मचारियों को दर्शनार्थियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने दर्शनार्थियों को कोविड—19 के नियमों की भी जानकारी दी और उनका पालन करने को कहा। एसडीएम ने ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक विद्युत व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। दर्शनार्थियों की समस्या सुनने के साथ ही व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के एएमए राजेश कुमार, नितेश, जगदीश आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड