आग लगने से टनकपुर में कई बीघा फसल नष्ट हुई, एसडीएम ने किया मौका मुआयना
टनकपुर। आग लगने की वजह से क्षेत्र में कई बीघा फसल नष्ट हो गई। शुक्रवार को एसडीएम हिमांशु फल्टिया ने मौका मुआयना किया और नुकसान का जायजा लिया। आमबाग निवासी काश्तकार की छह बीघा में खड़ी फसल आग की चपेट में आने के राख हो गई। आग से फसल के साथ आधा दर्जन से अधिक फलदार वृक्ष भी जल गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न में खेतों की साफ सफाई के लिए किसी ने आग लगाई थी। आग ने पास में छह बीघा में खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। छह बीघा में काश्तकार फौजी भवानी चंद पुत्र लच्छी चंद तथा उनके भाई पूर्व फौजी अर्जुन चंद एवं सूबेदार केश्वरी चंद की छह बीघा में लगी फसल व फलदार वृक्ष नष्ट हो गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान मोहनी चंद ने मामले की सूचना एसडीएम को दी। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किया। काश्तकार पूर्व फौजी अर्जुन सिंह ने बताया कि आग से उनकी फसल के साथ ही खेत में खड़े आम लीची के फलदार वृक्ष भी नष्ट हो गए। उन्हें कई हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने एसडीएम से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से लापरवाही न बरतने को कहा। निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, लेखपाल अमर सिंह मंगला, ग्राम प्रधान मोहनी चंद आदि मौजूद रहीं।