लोहाघाट थाने में आयोजित की गई वरिष्ठ नागरिकों की गोष्ठी, समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया आश्वासन
लोहाघाट। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर गुरुवार को थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने थाना लोहाघाट में वरिष्ठ नागरिकों की गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में दूरस्थ ग्राम सभा बापरू व बंतोली क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समाज में भूमिका, युवा वर्ग के लिए वरिष्ठ नागरिकों का महत्व, पुलिस एवं वरिष्ठ नागरिकों का परस्पर आपसी समन्वय, वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े फौजदारी/संपत्ति विवाद एवं घरेलू समस्याओं के अतिरिक्त उनकी व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी गईं। उनके द्वारा न सिर्फ उनकी समस्याएं सुनी गईं बल्कि उनकी समस्याओं पर गौर करते हुए उनका त्वरित एवं दूरदर्शित समाधान का आश्वासन भी प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम से सुरक्षा, दैनिक जीवन में सतर्कता बरते जाने, दूरस्थ ग्राम सभाओं में अपरिचित व्यक्तियों के अनिवार्य पुलिस सत्यापन व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल आपातकालीन दूरभाष नंबर यथा 108/ 112/ 1930/ 1090/ 1098 / गौरा शक्ति एप / उत्तराखंड पुलिस एप आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयों से अवगत कराया गया। महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित होने पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा थाना लोहाघाट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। एसओ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु निरंतर जन संवाद स्थापित किया जा रहा है।