जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में खनन कारोबारियों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपा, उठाई ये मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के खनन कारोबारियों ने ​पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को ज्ञापन सौंप कर खनन निकासी के लिए बाहरी वाहनों का रजिस्ट्रेशन न होने देने की मांग उठाई। साथ ही खजिन भंडारण की क्षमता बढ़ाए जाने को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही कराए जाने की भी मांग की है। खनन कारोबारियों का कहना है कि वन निगम ने शारदा नदी में खनन किए जाने को लेकर खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज के लिए 500 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की विज्ञप्ति निकाली है। जो पूरी तरह से गलत है। यह स्थानीय खनन कारोबारियों को परेशान करने की बात है। कहा है कि वर्तमान में स्थानीय वाहनों के लिए ही खनन सामग्री नहीं है। ऐसे में बाहर के वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा तो खनन सामग्री कहां से आएगी। खनन भंडारण की क्षमता नहीं बढ़ी है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की है। विभाग के अधिकारियों को बाहर से आ रहे हो वाहनों की रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शंकर पाल, रामधार, रवि पाल, रमन सिंह, शेर सिंह, राम आसरे, चंदन बिष्ट, अशोक मुरारी आदि शामिल रहे।