जानें एनएच का कार्य कर रही संस्था पर क्यों भड़के विधायक धामी, डीएम से कार्रवाई की मांग की
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतोली के पास सड़क का मलबा सीधे खाई में धकेलने और सड़क कटिंग के दौरान काफी देर तक जाम लगने से धारचूला के विधायक हरीश धामी भड़क गए। शनिवार शाम को वे भी करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे। उन्होंने कार्यदायी संस्था पर मनमाने ढंग से सड़क के मलबे को जंगल में फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आरोप लगाया कि ऐतराज जताए जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की। इस संबंध में विधायक ने मोबाइल से डीएम से भी शिकायत की। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दे डाली। विधायक धामी ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था सड़क की कटिंग का मलबा डंपिंग जोन के बजाय सीधे खाई में डाल रही है। इससे वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। डीएम विनीत तोमर ने मामले की जांच कराने की बात कही है। खबरों के अनुसार कार्यदायी एजेंसी ने विधायक से अभद्रता के आरोप से इंकार किया है।