अगले सप्ताह से पर्यटकों के लिए खुलेगा नंधौर अभ्यारण्य
टनकपुर। पर्यटकों के लिए नंधौर अभ्यारण्य अगले सप्ताह से खुल जाएगा। इसके बाद देश-विदेश के पर्यटक यहां वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वन विभाग ने अस्थाई सड़क को दुरुस्त कर लिया है।
इस बार अत्यधिक बारिश के कारण नंधौर अभ्यारण के द्वार देरी से खुल रहे हैं। 15 नवंबर से शारदा रेंज के अंतर्गत आने वाले नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गेट पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे। यहां देश के विभिन्न राज्यों समेत विदेश से आने वाले पर्यटक बाघ, हाथी, हिरन समेत अन्य प्रकार के वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। नेचर गाइड सौरभ कलखुड़िया ने बताया कि प्रतिवर्ष नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन सीजन के दौरान पांच हजार से अधिक पर्यटक सफारी के लिए यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यारण के अंदर तमाम ऐसे स्पॉट हैं, जहां वन्य जीव विचरण करते हैं। कहा कि पर्यटन सीजन के अगले छह माह सुरक्षा को देखते हुए सफारी कराई जाएगी। शारदा वन रेंज क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों की सुगमता को देखते हुए सड़कों की हालत दुरुस्त कर ली गई है।