पंजाब के सीएम बनते की चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ ‘मीटू’ का जिन्न निकल आया है। रविवार को उनके नेता निर्वाचित होते ही भाजपा ने उन्हें इस मामले में घेरा था। सोमवार को अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को उठाते हुए चन्नी के इस्तीफे की मांग की।
National Commission for Women Chairperson Rekha Sharma seeks resignation of newly-appointed Punjab CM #CharanjitSinghChanni over "#MeToo allegations" levelled against him