तीन ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस टीम ने एक युवक को तीन ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी देवेंद्र पींचा द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दिए गए निर्देश के तहत पुलिस ने कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से सोनू प्रहरी पुत्र लक्ष्मण प्रहरी, निवासी बालेश्वर वार्ड नंबर 3, चम्पावत के कब्जे से 3 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, एसआई एसओजी ललित पांडेय, एचसी परवीन सेंगर, कांस्टेबल तारा दत्त व कांस्टेबल चंद्र सिंह शामिल रहे।