टनकपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप एवं उचित दर विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों पर जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट ने टनकपुर तहसील अंतर्गत श्री पूर्णागिरी सर्विस स्टेशन तथा उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक तैयारियों का मूल्यांकन एवं खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करना था।

निरीक्षण के दौरान श्री पूर्णागिरी सर्विस स्टेशन टनकपुर में 2298 लीटर पेट्रोल एवं 1836 लीटर डीजल का अवशेष स्टॉक पाया गया। आपदा काल की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पंप प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वे 3000 लीटर डीजल तथा 2000 लीटर पेट्रोल का स्टॉक अनिवार्य रूप से आरक्षित रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। पंप पर शौचालय, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सुव्यवस्थित पाई गईं।
वहीं, वार्ड संख्या 04, टनकपुर की उचित दर विक्रेता रीता कलखुड़िया की दुकान का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें खाद्यान्न वितरण व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। खाद्यान्न का भंडारण एवं अभिलेख अद्यावधिक स्थिति में पाए गए। विक्रेता को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को तौल कर केवल ऑनलाईन माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जाए तथा किसी भी स्थिति में ऑफलाइन वितरण न किया जाए।
आमबाग क्षेत्र के उचित दर विक्रेता लक्ष्मण पाटनी की दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि माह जून 2025 तक का खाद्यान्न पूर्णतः वितरित किया जा चुका है तथा वर्तमान में जुलाई एवं अगस्त माह का वितरण प्रक्रिया में है। खाद्यान्न स्टॉक एवं सभी अभिलेख व्यवस्थित एवं अद्यतन पाए गए। यहां भी विक्रेता को खाद्यान्न वितरण पूर्ण रूप से ऑनलाईन तौल कर करने तथा ऑफलाइन वितरण न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। निरीक्षण दल द्वारा सभी संबंधित विक्रेताओं एवं प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि आपदा की स्थिति में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बाधित न हो और खाद्यान्न वितरण व्यवस्था पारदर्शी, तकनीकी रूप से सुसंगत एवं उपभोक्ता हित में बनी रहे।


