उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत खबर की खबर का असर # पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट ने पार्किंग ठेकेदार को जारी किया नोटिस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ‘चम्पावत खबर’ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। श्रद्धालुओं की शिकायतों व दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए ‘चम्पावत खबर’ ने मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओं के साथ पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही ज्यादतियों को उजागर किया। शिकायतों के आधार पर शनिवार को चम्पावत खबर ने खबर प्रकाशित की थी कि मां पूर्णागिरि के दर्शनों को साइकिल से आ रहे श्रद्धालुओं से भी पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क वसूली की जा रही है, जबकि अनुबंध के हिसाब से ठेकेदार को साइकिल यात्रियों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाना है। खबर संज्ञान में आने के बाद मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने शनिवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई। अवैध वसूली की शिकायत को उन्होंने सही पाया और पार्किंग ठेकेदार गणेश सिंह महर पुत्र प्रहलाद सिंह महर को नोटिस जारी कर अवैध वसूली बंद करने और तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं। चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओं से लूट खसोट, अवैध वसूली व धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा।

मां पूर्णागिरि के मेले में रोजाना उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब, पार्किंग शुल्क के नाम पर दर्शनार्थियों का हो रहा उत्पीड़न
https://champawatkhabar.comdevotees-are-thronging-daily-in-the-fair-of-mother-purnagiri/

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड