चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला : सीधे भैरव मंदिर जाने वाले वाहनों से लिया जाएगा 200 रुपये पार्किंग शुल्क

Ad
ख़बर शेयर करें -

पूर्णागिरि मेले के सफल संचालन को लेकर मेला मजिस्ट्रेट ने ली बैठक, पार्किंग ठेकेदारों के बीच शुल्क को लेकर बनी सहमति

Ad

टनकपुर/चम्पावत। (चम्पावत खबर)। मां पूर्णागिरि धाम मेले में पार्किंग शुल्क व टैक्सी संचालन के साथ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को ठूलीगाड़ स्थित जिला पंचायत कार्यालय में पुलिस अधिकारियों, जिला पंचायत अधिकारियों, वाहन पार्किंग ठेकेदार, टनकपुर टैक्सी यूनियन, बूम टैक्सी समिति व अन्य लोगों के साथ एसडीएम / मेला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि प्रमोद कुमार ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी की समस्यायें बारी-बारी से सुनीं।

बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सभी को मां पूर्णागिरि धाम मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने और धार्मिक मेले की गरिमा को बनाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के बीच एक सकारात्मक मैसेज जा सके। उन्होंने वाहन पार्किंग का वाहनों से अतिरिक्त शुल्क न लिए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान वाहन पार्किंग ठेकेदारों के बीच बूम पार्किंग स्थल के 50 रुपये, ठूलीगाड़ पार्किंग के 100 और सीधे भैरव मंदिर जाने वाले वाहनों से 200 रुपये पार्किंग शुल्क लिए जाने पर सहमति बनी। इसी के साथ ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक संचालित हो रहे टैक्सी वाहनों के ठेकेदारों द्वारा मंदिर समिति के पुजारियों व भैरव मंदिर तक वाहनों से आवश्यक सामग्री पहुंचाये जाने वाले आवश्यक वाहनों को रोके जाने का मामला भी गरमाया। जिसका मेला मजिस्ट्रेट द्वारा समाधान करते हुए ऐसे वाहनों के पास जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं टनकपुर टैक्सी यूनियन, बूम टैक्सी समिति में चल रहे विवाद का भी समाधान किया गया। जिसमें ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक टनकपुर टैक्सी यूनियन के वाहनों की संख्या बढाई जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जगदीश गिरी तहसीलदार पूर्णागिरि, शिवराज सिंह राणा सीओ / मेलाधिकारी, राकेश कठायत थाना इंचार्ज ठूलीगाड़, कैलाश जोशी भैरब मंदिर चौकी इंचार्ज, किशन तिवारी मंदिर समिति अध्यक्ष, भुवन पांडे पूर्व अध्यक्ष, तिलोक महर वाहन पार्किंग ठेकेदार, मदन कुमार अध्यक्ष टैक्सी यूनियन टनकपुर, जीतेन्द्र सिंह महर, आनंद महर बूम टैक्सी समिति अध्यक्ष समेत जिला पंचायत अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Ad