जनपद चम्पावतटनकपुरधर्म

टनकपुर में शुरू हुआ रामलीला मंचन, विधायक गहतोड़ी व चेयरमैन वर्मा ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में रामलीला मंचन का शुभारंभ करते विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी।

टनकपुर। नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोविड नियमों का पालन करते हुए 15वें भव्य रामलीला मंचन व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार रात को विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटने के साथ ही दीप प्रज्जवलित किया और बाद में भगवान श्रीराम की आरती की। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किए। पहले दिन नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया गया। विधायक गहतोड़ी ने सभी से प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपनाने व बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने पर कमेटी की ओर से रामलीला मंचन व दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दस दिन चलने वाले महोत्सव में वृंदावन से आई टीम द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए इस बार मैजिक शो, झूले, खानपान, फर्नीचर व कॉकरी, कपड़े आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। बच्चों के लिए ऊंट व घोड़े की सवारी के साथ मिक्की माउस लगाया गया है। दशहरे के लिए भव्य आतिशबाजी के साथ रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। कमेटी मुख्य सलाहाकार व पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। इसलिए रामभक्तों से अपील है कि वह कोविड नियमों का पालन करते हुए सुंदर रामलीला मंचन का आनंद उठाएं। इस मौके पर संरक्षक संजय अग्रवाल, ओमकार सिंह, सचिव गौरव गुप्ता, महामंत्री सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संजय गर्ग, करन शर्मा, कल्पना आर्य, अतुल शारदा, आय व्यय अधिकारी नितिन गुप्ता, निगम गुप्ता, उप मेला संचालक संजय पांडेय, पूनम कोहली, संजय गर्ग, राहुल देउपा, अमित परवेज, मोहित धामी, मयंक पंत, दीपक गौड़ आदि मौजूद रहे।

टनकपुर में रामलीला मंचन के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं स्कूली छात्राएं।
https://champawatkhabar.cominauguration-of-selfie-point-i-love-tanakpur/
Ad