टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान चलाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका परिषद की ओर से वार्ड नं0 2 में स्थित पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पालिका के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के दिशा-निर्देशानुसार श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम केतहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक शान्ति भट्ट एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आरके मिश्रा द्वारा स्कूल के बच्चों को साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथ्कीकरण कैसे और क्यों करना चाहिये संबंधित समस्त जानकारी दी गयी। साथ ही टनकपुर शहर को साफ-स्वच्छ शहर बनाने हेतु शहर के प्रत्येक नागरिक एवं स्कूल के सभी बच्चों को अपने-अपने घर से ही इसकी शुरूआत करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम बच्चों को अपने-अपने घरों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई संबंधी एक जागरूकता पोस्टर या स्लोगन तैयार कर अपने-अपने घरों में टांगने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आरके मिश्रा, पालिका के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, विनोद बिष्ट, अनुराधा, प्रिया बिष्ट, रेखा पांडे, आरती, भारती, तारा मेहरा, आशा बिष्ट, विनय पाठक, हरीश पन्त, सोनिया गड़कोटी, मुस्कान शर्मा, पार्वती बिष्ट सहित आदि लोग मौजूद रहे।