टनकपुर # रोडवेज बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

टनकपुर। बनबसा में रोडवेज की बस से खड़े ट्रक को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक की ओर से बस के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ट्रक चालक वकील अहमद पुत्र जलील अहमद वार्ड नंबर 04 टनकपुर ने थाने में दी तहरीर देकर अज्ञात चालक द्वारा रोडवेज बस नम्बर UK07PA/2982 को तेजी व लापरवाही से चलाकर सड़क किनारे खड़े उसके ट्रक नंबर UK03/CA1252 को शौर्य होटल फागपुर बनबसा के पास टक्कर मारकर ट्रक में बैठे तीन व्यक्ति को घायल करने व उसके साथ एक अन्य कार DL3CBP/1248 आई20 को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बनबसा थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337,424 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

