एसडीएम ने दिए पम्दा गांव की पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश, ग्रामीणों ने पुतला फूंकने का निर्णय किया स्थगित
चम्पावत। बाराकोट के ग्राम पम्दा की पेयजल व्यवस्था एक माह बाद भी दुरुस्त न होने के विरोध में लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृति मंच ने शनिवार को जिम्मेदार विभागों का पुतला दहन करने की चेतावनी दी थी। इस पर लोहाघाट के एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान चम्पावत, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम चम्पावत व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को ग्राम सभा पम्दा की पेयजल व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस पर ग्रामीणों ने पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट बीएस बोहरा, एई नरेंद्र मोहन गडकोटी, सहायक अभियंता पेयजल निगम चम्पावत बीके पाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चम्पावत महेंद्र जग्गी, अपर सहायक अभियंता पेयजल निगम चम्पावत एवं विपिन ओली कांट्रेक्टर से दूरभाष पर वार्ता हुई है। उन्होंने शनिवार को हर हालत में लड़ीधूरा स्थित टैंक में पानी उपलब्ध कराए जाने के आश्वासन दिया है। जिसके बाद आज सायंकाल किया जाने वाला पुतला दहन का कार्यक्रम पूर्ण रूप से स्थगित किया जा रहा है।