उधमसिंह नगरहादसा

स्कूल बस की चपेट में आकर सात वर्षीय बच्ची की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। शुक्रवार की सुबह रुद्रपुर की प्रीत विहार गली नंबर 4 के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल बस की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है।

जानकारी के अनुसार प्रीत विहार निवासी 7 वर्षीय बच्ची नेहा शर्मा अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी, तभी जीडी गोयनका स्कूल की बस की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बच्ची बस की चपेट में तब आई, जब 80 वर्षीय चालक ने बस को बैक किया। बस में कंडक्टर भी नहीं था। बस से कुचल जाने के कारण नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लापरवाही के चलते उनकी बच्ची की मौत हो गई। वह मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Ad