जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

पीसीएस परीक्षा : बनबसा की शोभना पाठक बनीं सेल्स टैक्स अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। कल शाम आए उत्तराखंड पीसीएस के नतीजों में बनबसा की शोभना पाठक ने भी सफलता हासिल की है। बनबसा के वार्ड नंबर-04 निवासी शोभना पाठक पुत्री नवल किशोर पाठक का चयन सेल टैक्स अधिकारी के पद पर हुआ है।

शोभना पाठक के पिता नवल किशोर पाठक व्यापारी हैं एवं माता सवित्री पाठक गृहणी हैं। उनके छोटे भाई शुभम पाठक जल सेना में तैनात हैं। भाई अभय पाठक गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी पंतनगर से बीटेक कर रहे हैं। शोभना पाठक ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय चम्पावत, बी-टेक द्वाराहाट विपिन त्रिपाठी इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी से किया है। वह अपने आवास में ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने इस परीक्षा उत्तीर्ण होने का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है।